शेरकोट में इज्तिमा की तैयारियां मुकम्मल
Bijnor News - शेरकोट में दो दिवसीय इज्तिमां की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 19 दिसंबर से अकीदतमन्दों का आना शुरू होगा और इज्तिमा 20 दिसंबर को फज्र की नमाज़ के बाद शुरू होगा। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात...
शेरकोट में मुनक्किद किए जाने वाले दो दिवसीय इज्तिमां की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। एतराफ़ के देहातवासी अल्लाह के रास्ते में आने वाले मेहमानों के लिए खूबसूरत इंतजामात के साथ मुन्तजिर हैं। इज्तिमा में हजारों अकीदतमन्दों के आने की उम्मीद है। हाइवे 74 शेरकोट अफ़ज़लगढ़ मार्ग पर नगर की रामसहायवाला चुंगी के नज़दीक दो दिवसीय दीनी इज्तिमा मुनक्किद होने जा रहा है। 19 दिसम्बर से अकीदतमन्दों की आमद शुरू हो गई है। इन्तज़ामिया कमेटी के अराकीन ने रज़ाकारों के साथ मिलकर इज्तिमागाह की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। इज्तिमा में आने वाले अकीदतमंदों के बैठने के लिए एक बहुत बड़ा पंडाल तैयार किया गया है। साथ में उलेमा-ए-किराम के लिए एक मंच तैयार किया गया है। इज्तिमा का आगाज़ 20 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह फ़जर की नमाज़ के बाद हो जाएगा और 21 दिसम्बर शनिवार को सुबह करीब 11 बजे दुआ कराई जाएगी। इज्तिमा के इन्तजामात के लिए सैकड़ों रज़ाकार मौजूद रहेंगे। अकीदतमन्दों से यह अपील की जाती है कि किसी भी दिक्कत या जरूरत के लिए इज्तिमागाह में मौजूद रज़ाकारों से राब्ता करें और रज़ाकारों की बात पर अमल करें। रज़ाकार के साथ तालमेल बना कर रखे और उनके बताए स्थान पर अपने वाहन खड़े करें।
सुरक्षा बल रहेगा तैनात
सीओ अंजनि कुमार का कहना है कि इज्तिमां में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम को दो सेक्टर में बांटा गया है। पांडाल स्थल व यातायात मार्ग पर भारी पुलिस व पीएससी बल तेनात रहेगा। इसके साथ फायर, मेडिकल की समूचित व्यवस्था की गई है। दो पालियों में ड्यूटी लगाई गई है। 24 घंटे सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। उनके खाने पीने के लिए भी पुलिस की व्यवस्था को चाकचौबंद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।