Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTwo-Day Fair Begins at Jaharveer Goga Mahadi Temple in Khairabad

जाहरवीर म्हाढ़ी पर प्रसाद चढ़ाने उमड़े श्रद्धालु

गांव खैराबाद में जाहरवीर गोगा म्हाढ़ी मंदिर पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। दूर-दूर से श्रद्धालु आए। पुलिसबल तैनात रहा। संतान सुख और वैवाहिक जीवन की मन्नतें मांगी गईं। ऐतिहासिक मेले में सुरक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 27 Aug 2024 09:49 PM
share Share

गांव खैराबाद में जाहरवीर गोगा म्हाढ़ी मंदिर पर दो दिवसीय मेले का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। मेले में जाहरवीर म्हाढ़ी पर प्रसाद चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसबल तैनात रहा। प्रतिवर्ष भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की नवमीं तथा दशमी तिथि को मंदिर परिसर क्षेत्र मे विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर दराज से आकर सभी धर्म तथा वर्गो के लोग गोगा म्हाढ़ी पर प्रसाद चढ़ाकर सुख समृद्धि का आशीष मांगते हैं।

इतिहासकार आशीष कुमार कौशिक बताते हैं जाहरवीर गोगा का ननिहाल रेहड़ का था। जब बह गर्भ में थें उस दौरान उनकी माता रानी बांछल इसी स्थान पर रूकी थी। जाहरवीर गोगा को राजस्थान के लोकपूज्य देवता के साथ साथ जाहरपीर(साक्षात देवता) तथा सांपों के देवता भी कहा जाता हैं।

खैराबाद में गोगा तथा उनकी प्रसिद्ध नीली घोड़ी की प्रतिमा स्थापित हैं। मान्यता हैं संतानहीन दंपत्ति यदि यहां सच्चे मन से मुराद मांगते हैं तो उन्हे संतान सुख अवश्य प्राप्त होता हैं। नवदंपति भी यहां प्रसाद चढ़ाकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की मन्नत मांगते हैं। क्षेत्र का यह ऐतिहासिक मेला गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल हैं।

प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सौलंकी ने बताया कि मेलें को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ स्थानीय पुलिस तथा राज्य सशस्त्र पुलिस मेले में तैनात की गई हैं। मेले के अनुश्रवण के लिए मेले क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के पार्किंग के लिए मेले परिसर से 200 मीटर दूर पार्किंग स्थल बनाया और भारी वाहनों को रोकने के लिए बादीगढ़ चौराहे के नजदीक बैरिकेड्स लगाए गए।

मेले परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं चिकित्सा के लिए पुलिस सहायता केंद्र व मेडिकल कैंप लगाये गयें हैं तथा शुद्ध पेयजल और महिला के लिए प्रसाधन की व्यवस्था की गई। किसी भी आपात स्थिति ने निपटने के लिये अग्निशमन स्टेशन चांदपुर व धामपुर की फायर ब्रिगेड टीम को तैनात किया।

मेले के शुभारंभ में भाजपा नेता खेल सिंह, समाजसेवी जगदीश चौहान, बलवीर सिंह, अंकुर कौशिक, मनोज दुबे, सरदार जसवीर सिंह, बंटी रंधावा, अरकुम अहमद, दिलशाद चौधरी मौजूद रहे।

दस दिवसीय मेला जाहरवीर का शुभारंभ

राजा का ताजपुर। मंगलवार को ताजपुर बस स्टैंड पर स्थित जाहरवीर गोगाजी स्थल पर दस दिवसीय मेले का प्रधान के पति शमशाद अहमद व कमलजीत सिंह नूर ने उद्घाटन किया। श्रद्धालु यहां भाद्रपद की नवमी व दोएज को चर्म रोगों के बचाव हेतु प्रसाद चढ़ाने आते हैं। मेले में खेल खिलौने, मिठाईयां, चांट की दुकानें सजाई गई तथा झूले व सर्कस आदि लगाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें