सोने-चांदी के आभूषणों के साथ दो चोर गिरफ्तार
Bijnor News - गांव रौनिया में दो चोरों, निक्की और सुमित, ने एक घर में सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने की कोशिश की। मोहल्लेवासियों ने शोर मचाने पर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी...

मकान में चोरी कर भाग रहे दो चोरों को मोहल्लेवासियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों के पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए हैं। गांव रौनिया निवासी विमल कुमार ने थाने में दी तहरीर देकर बताया कि गांव स्याऊ निवासी आरोपी निक्की और सुमित द्वारा घर के कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के आभूषण चोरी कर रहे थे। शोर मचाने पर दोनों धमकी देकर भाग रहे थे। जिनको मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के पास से एक पीली धातु का ओम लॉकेट, एक कान की बाली, तीन जोड़ी पायल सहित बरामद किया है।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार मावी ने दोनों चोरों को पकड़ने की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।