Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTruck Overturns on Dhampur-Syohara Road Traffic Disrupted

गन्ना से लदा ट्रक पलटा, हाईवे पर लगा जाम

Bijnor News - धामपुर स्योहारा मार्ग पर नैनीताल बैंक के पास गन्ने से लदा ट्रक पलट गया, जिससे हाइवे पर आवागमन प्रभावित हुआ। नगीना चौराहे से आरएसएम पीजी कालेज तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने ट्रक को हटाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 20 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

धामपुर स्योहारा मार्ग पर नैनीताल बैंक के पास गन्ने से लदा ट्रक पलट गया। हाइवे पर गन्ना का ट्रक पलटने से अवागमन प्रभावित हो गया। नगीना चौराहे से लेकर आरएसएम पीजी कालेज तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे से सड़क पर पलटे ट्रक को मौके से हटवाया। शुक्रवार को सवेरे ट्रक गन्ना लेकर धामपुर शुगर मिल जा रहा था, अचानक ही ट्रक पुराना धामपुर चुंगी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। मार्ग पर ट्रक पलटने से सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले वाहनों की मार्ग पर लंबी कतार लग गई। जाम से दुपहिया व चार पहिया वाहन चालक हलकान हो गए। पुलिस को मजबूरी में रूट डायवर्ट कर वाहनों को दूसरे मार्गो से निकलवा पड़ा।

धामपुर से काशीपुर नगर से होकर गुजरने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का नगीना चौराहे तक जाम लग गया। घंटों की मशक्कत के बाद पलटे ट्रक को क्रेन से उठाकर हटाया गया। दूसरे ट्रकों में गन्ना भरकर मार्ग को सुचारू कराया गया। उधर कोतवाल राजेश कुमार का कहना है कि लोडेड वाहनों का प्रवेश नगर के भीतर से बंद है, फिर भी गन्ना ट्रक चालक घुस आते हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें