आत्मा की शांति के लिये की ईश्वर से प्रार्थना
Bijnor News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रार्थना की गई कि ईश्वर...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिये गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद मे भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के दौरान मारे गये लोगों की आत्मा की शांति एवं पारिवार जनो को इस पहाड़ जैसे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना दिलों को झकझोर कर रख देने वाली है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि विश्व भर में शांति कायम हो, आतंकवाद समाप्त हो। हमारी सैन्य शक्ति को आतंकवाद से लड़ने की सामर्थ्य प्राप्त हो। गायत्री शक्तिपीठ प्रबंध समिति सदस्य कमल शर्मा, जितेन्द्र सिंह, संजय शर्मा, घनश्याम शर्मा, सुमन वर्मा, कामेश शर्मा, पुष्पा शर्मा आदि ने दो मिनिट का मौन रखा। ग्रामत्री शक्तिपीठ पर जप तर्पण, यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।