ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत
मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजीबाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष...
मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस से नजीबाबाद सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया गया कि स्टेशन मास्टर फजल पुर ने कन्ट्रोल को सूचना दी कि किलोमीटर नंबर 1404/26- 28पर रेलवे लाइन से बाहर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। जिसकी सूचना पर आरपीएफ एएसआई पवन कुमार मौर्य अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। रेलवे गेट संख्या 488 गेटमैन रंजन राज के अनुसार एंबुलेंस के द्वारा उसे नजीबाबाद भेज दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीरपुर नजीबाबाद में घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति के पास में कोई भी रेलवे टिकट या पहचान पत्र आदि नहीं है मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास बताई गई। सर में चोट लगी हुई है खून बह रहा है। म़ृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टूम के लिये भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।