Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTragic Road Accidents in Bijnor 20 Lives Lost in Two Weeks

दुखदः हादसों में खत्म हो रहे परिवार के परिवार

बिजनौर में पिछले दो सप्ताह में भीषण सड़क हादसों में 20 लोगों की जान गई है। धामपुर में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन समेत सात की मौत हो गई। नहटौर में चार और तीन लोगों की मौत हुई। इसके अलावा, अलग-अलग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:56 PM
share Share

बिजनौर। जिले में पिछले दो सप्ताह में भीषण हादसे देखने को मिल रहे है। इसमें परिवार के परिवार खत्म हो गए। धामपुर में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार को नहटौर में चार और बुधवार रात तीन लोगों की मौत हो गई थी। बिजनौर में भी दो अलग-अलग हादसों में तीन दोस्तों समेत पांच युवकों की मौत हो गई थी। केस : एक

धामपुर में 15 नवंबर की रात शादी हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर कार और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दुल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। सभी परिवार के सदस्य झारखंड से निकाह कर धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ी लौट रहे थे। हादसे में मरने वालों में दुल्हा, दुल्हन, दुल्हे के पिता, मौसा, मौसी, मौसेरी बहन और चालक शामिल थे। हादसे गांव से कुछ किलोमीटर पहले ही हुआ था।

केस : दो

नहटौर के गांव नसीबपुर निवासी सुल्तान शुक्रवार रात अपने परिवार के साथ नजीबाबाद से नुमाइश देखकर लौट रहा था। गांव से कुछ पहले ही मोड पर सुल्तान की कार स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। जिसमे सुल्तान की पत्नी, दो बेटी और बहन की मौत हो गई, जबकि सुल्तान, उसका पुत्र और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

केस : तीन

नहटौर में हल्दौर मार्ग पर बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े गन्ने के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राले से टकरा गए थे। हादसे में तीनों बाइक सवार दोस्तों की मौत हो गई थी। तीनों नहटौर कस्बे के रहने वाले थे। तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था।

केस : चार

बिजनौर में दीपावली की रात कार सवार छह दोस्त जन्मदिन का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान किरतपुर मार्ग पर निराश्रित पशु को बचाने के चक्कर में उनकी कार पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल हो गए थे। मृतकों में एक युवक का जन्मदिन था। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया था।

केस : पांच

बिजनौर-किरतपुर मार्ग पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई थी। हादसे में फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए थे और कार में सवार दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतकों की पहचान साजिद (23) पुत्र अलाउद्दीन निवासी बी 2 152 सेक्टर 17 रोहिणी दिल्ली और अनस (22) पुत्र इरशाद निवासी नई बस्ती इस्लामाबाद कस्बा झालू थाना हल्दौर बिजनौर के रूप में की थी, जबकि जुनैल (22) पुत्र शमीम निवासी नई बस्ती इस्लामाबाद कस्बा झालू थाना हल्दौर बिजनौर के रूप में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें