कार-बाइक की टक्कर में तीन की मौत, परिजनों का हंगामा
Bijnor News - गुरुवार सुबह कोतवाली देहात रोड पर फुलसंदा में कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सईद, नूरशाह और नूर आलम अपने काम पर जा रहे थे। हादसे के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने शवों को...

कोतवाली देहात रोड स्थित फुलसंदा में गुरुवार सुबह कार-बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कोतवाली रोड पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा भी किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनको शांत किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। राजमिस्त्री का काम करने वाले सईद अहमद (45 वर्ष) पुत्र शफीक अहमद निवासी गांव महमूदपुर कामिल उर्फ नवादा की बाइक पर नूरशाह (60 वर्ष) पुत्र वजीर शाह निवासी फरीदपुर तथा नूर आलम (35 वर्ष) पुत्र मौ. इकबाल निवासी काजीपुरा गुरुवार सुबह कोतवाली देहात के गांव स्यालू नंगला में काम पर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोतवाली रोड स्थित ग्राम फुलसंदा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। इसमें सईद और नूरशाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नूरआलम को गंभीर अवस्था में बिजनौर अस्पताल भेजा गया लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दूसरी ओर आरोपी चालक व कार में सवार लोग कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेते हुए तीनों के शवों पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। नहटौर थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मृतक सइद के परिजन नावेद की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हादसे के बाद काफी देर लगा रहा जाम हादसे के बाद काफी देर तक कोतवाली-नहटौर रोड पर जाम लगा रहा। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया। थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया और मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान दोनों ओर जाम लगा रहा। एक दुर्घटना तीन गांव में शोक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले तीनों लोगों की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उनके गांवों में भी शोक छाया रहा। तीनों लोग अलग-अलग गांव के निवासी थे, तीनों गांवों में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा। छह पुत्रियों का अब कौन सहारा गांव महमूदपुर कामिल उर्फ नवादा निवासी सईद राजमिस्त्री का काम करता था, जबकि नूरशाह और नूरआलम मजूदरी करते थे। तीनों की मौत से परिवार में रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। मृतक सईद की 6 पुत्रियां हैं, जो अभी छोटी हैं। परिवार में अन्य कोई कमाने वाला नहीं है। सईद की पुत्रियों व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। दिन निकलते ही मौत ने मारा झपटा सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार की प्रातः 8 बजे घर से मजदूरी की उम्मीद में गए थे लेकिन रास्ते में मौत ने झपटा मार लिया। तीनों मृतकों की आर्थिक हालत काफी गरीब है। तीनों के परिजनों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। कोट... कार और बाइक की टक्कर लगने से घायल तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।- सर्वम सिंह, सीओ धामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।