तीन जनाजे एक साथ पहुंचे, लोगों की आंखें हो गईं नम
नहटौर में एक सड़क दुर्घटना में एक माँ और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम के बाद मिर्ज़ापुर गाँव में लाया गया, जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गाँव में शोक की लहर है। मृतकों का...
नहटौर। सड़क दुर्घटना में मरे महिलाओं में उसकी दो बच्चों का शव जैसे ही गांव में पहुंचा सबकी आंखें नम हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। सुल्तान की बहन का शव उत्तराखंड के लालढांग स्थित उसकी ससुराल में पहुंच गया। शुक्रवार की रात्रि को सड़क दुर्घटना में वो ही सुल्तान की पत्नी दो बेटियों की दर्दनाक मौत के बाद शवो का पोस्टमार्टम हुआ।देर रात्रि क़रीब सवा सात बजे सुल्तान की पत्नी गुल्फ़सा व दो बेटी अलिशा और नवजात अनाडदिया का शव ग्राम मिर्ज़ापुर में पहुँचे।जहाँ पर पहले उन्हें रात्रि में ही दफ़ीना कराने का निर्णय लिया था लेकिन बाद में रविवार की प्रातः को दफ़ीना कराने का निर्णय लिया गया। वहीं सुल्तान की बहन चांदबानो का शव उसके सुसराल उत्तराखंड स्थित लाल ढंग ले जाया गया है। बताया जाता है उसका दफ़ीना रविवार की प्रातः को ही होगा। माँ और उसकी दो बेटियों का शव जैसे ही गाँव मिर्ज़ापुर में पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं पूरे गाँव में शोक छा गया। मिर्ज़ापुर गाँव के अलावा नसीरपुर, जस मोरा, कलाली, क़लाली, पाली, मुस्सेपुर आदि गाँव के लोग भी पहुँच गये और दुर्घटना पर उन्होंने दुख जताया। मिर्ज़ापुर के ग्राम प्रधान दानिश ने बताया कि मृतकों का दफ़ीना रविवार की प्रातः को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।