Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Road Accident Claims Lives of Family Members Returning from Wedding in Bijnor

हादसाः खड़े ट्रक में पीछे से घुसी गाड़ी, दो की मौत

Bijnor News - बिजनौर में शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार की गाड़ी एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में परिवार के मुखिया प्यारेलाल और चालक कामेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
हादसाः खड़े ट्रक में पीछे से घुसी गाड़ी, दो की मौत

बिजनौर। शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार की गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। जिसमें कार चालक व परिवार के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। थाना किरतपुर के गांव गोविंदपुर निवासी प्यारेलाल (50) परिवार के ही चार लोगों के साथ किराए की गाड़ी बुक करके नुरपुर के गांव झीरन में शादी में शामिल होने गए थे। गुरुवार रात करीब 12 बजे शादी से वापस घर लौट रहे थे। कोतवाली शहर के लार्ड ​शिवा मंडप के पास इनकी कार गाड़ी खड़े हुए ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में प्यारेलाल पुत्र चंद्रपाल और गाड़ी चालक कामेंद्र (35) पुत्र दाताराम निवासी देवीदास वाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार सोनू (37)पुत्र ओमप्रकाश, अनिल (40) पुत्र रमेश, अर्जुन (30)पुत्र शौकीन और कामेंद्र (20)पुत्र नरेश निवासीगण गोविंदपुर गंभीर रुप से घायल हो गए। हालत नाजुक देखते हुए कामेंद्र को मेरठ रेफर किया गया है। वहीं अर्जुन और अनिल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोनू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर प्यारेलाल व चालक कामेन्द्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें