Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Love Story Boy Hangs Himself Girl Dies from Poison in Bijnor

प्रेमी ने लगाया फंदा, जहर खाकर प्रेमिका ने दी जान

Bijnor News - बिजनौर के गांव उदयपुर में पारिवारिक कलह के चलते एक प्रेमी ने फांसी लगा ली, जबकि उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी का उपचार चल रहा है। मृतका के भाई ने प्रेमी के परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 8 Oct 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर में पारिवारिक कलह के चलते प्रेमी ने फांसी लगाई तो इसकी सूचना पर प्रेमिका ने जहर खा लिया। इससे प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी को सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई ने प्रेमी के परिजनों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर में पड़ोस में रहने वाले युवक युवती में काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। प्रेमी और प्रेमिका सजातीय है। ग्रामीणों की माने तो सोमवार शाम दोनों के घरों में मामले को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि सोमवार देररात प्रेमी ने पहले परिजनों से मारपीट की और फिर घर के पास फांसी के फंदे पर लटक गया। इसकी जानकारी प्रेमिका को हुई तो उसने परिजनों की गैरमौजूदगी में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी सूचना प्रेमिका ने प्रेमी की भाभी को कॉल कर दी थी। परिजनों आनन फानन में युवती को उपचार के लिए उत्तराखंड के जसपुर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने प्रेमी को फांसी के फंदे से उतारकर उपचार के लिए धामपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के भाई ने प्रेमी के परिजनों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ अफजलगढ़ अंजनी चतुर्वेदी और थाना प्रभारी किशन अवतार सिंह ने अस्पताल और गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

शादी के लिए राजी नहीं थे दोनों के परिजन

पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक और युवती दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। इसके चलते आएं दिन दोनों के घरों में झगड़ा होता रहता था। सोमवार शाम को भी दोनों के घरों में झगड़ा हुआ था। जांच में सामने आया है कि युवती को भाई उसके साथ मारपीट भी करता था।

घटना से मचा हड़कंप

जब ग्रामीणों और पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी गांव की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने परिजनों के साथ ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

‘‘रेहड़ के गांव उदयपुर में प्रेमी फांसी पर लटक गया, जबकि प्रेमिका की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई है। प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के भाई ने प्रेमी के परिजनों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

अंजनी चतुर्वेदी, सीओ अफजलगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें