नोमान का शव घर पहुंचा, शोक व्याप्त
सऊदी अरब में काम करते समय 23 वर्षीय नोमान की बिल्डिंग से गिरकर दुखद मौत हो गई। उसका शव एक सप्ताह बाद घर पहुंचा, जिससे परिजनों में शोक छा गया। नोमान रियाद में एलमुनियम का काम कर रहा था और उसकी मौत एक...
सऊदी अरब में काम करते समय बिल्डिंग से गिरकर नोमान की दुखद मौत हो गई थी। एक सप्ताह बाद रविवार को नोमान का शव उसके घर पहुंचा तो परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। उसे सुपूर्द खाक कर दिया गया। मोहल्ला चाहरौनक निवासी खालिद राईन का लगभग 23 वर्षीय पुत्र नोमान सऊदी अरब के शहर रियाद गया में काम करने गया गया था। वह वहां पर एलमुनियम का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व नौमान 30 मंजिला इमारत की 15वीं मंजिल पर काम कर रहा था। उसके साथ पाकिस्तान का एक युवक भी था। दोनों की बिल्डिंग से गिर कर मौत हो गई थी। रविवार की दोपहर लगभग 4 बजे नौमान का शव किरतपुर उसके घर पहुंचा। जनाजे में शिरकत करते वालों में चेयरमैन अब्दुल मन्नान मुस्लिम फंड कमेटी के अध्यक्ष साइम राजा, सेक्रेट्टी मुंशी हसीनुद्दीन, पुरुषोत्तम कुमार, इकरार, मुदस्सिर सुल्तान आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।