दुबई में हार्ट अटैक से युवक की मौत
Bijnor News - मंडावर में एक दिव्यांग व्यक्ति शरीक पुत्र तसलीम अहमद का शव गन्ने के खेत में मिला। वह तीन महीने पहले दुबई में नौकरी करने गया था और 20 दिसंबर को हार्ट अटैक से उसकी मृत्यु हुई। शव 28 दिन बाद घर पहुंचा,...
मंडावर। एक दिव्यांग व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसका बिना किसी पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। कस्बा मंडावर निवासी शरीक पुत्र तसलीम अहमद उम्र 28 वर्ष निवासी मौ बंजारान थाना मंडावर बिजनौर करीब लगभग 3 माह पूर्व दुबई में नौकरी करने गया था। 20 दिसंबर को वह रोज की भांति काम से अपने कमरे पर आया जहां मृतक को अचानक हार्टअटैक आया । जिसको आनन फानन में दुबई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिसका शव 28 दिन बात शुक्रवार को उसके घर पहुंचा तो पूरे कस्बे में शौक की लहर दौड़ गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।