Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Death 24-Year-Old Manoj Kumar Found Hanging Mother s Last Hope Lost

कमरे में लटका मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Bijnor News - कमरे में 24 वर्षीय मनोज कुमार का शव लटका मिला। उसकी मां बबीता देवी ने उसे सुबह नहीं उठता देख कमरे में जाकर देखा। मनोज के पिता ने भी पहले आत्महत्या की थी। मां के लिए मनोज का निधन अंतिम सहारा टूटने जैसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
कमरे में लटका मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कमरे में युवक का शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी मनोज कुमार पुत्र गजेंद्र चौहान (24 साल) का शव उसके कमरे में लटका मिला। बताया गया है कि शुक्रवार को रात मनोज रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सोने के लिए कमरे में चला गया तथा शनिवार को सुबह आठ बजे तक सोकर नहीं उठा। काफी देर तक इंतजार करने के बाद मनोज की मां बबीता देवी कमरे में पहुंची। जहां मनोज का शव लटका देखकर मां बबीता देवी के पैरों तले की जमीन खिसक गई तथा वह जोर-जोर से रोने- बिलखने लगी। बबीता की चीत्कार सुनकर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण हो गए तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने ग्रामीणों सहित परिजनों से आवश्यक पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता ने भी आत्महत्या की थी, आखिरी सहारा भी टूटा

अफजलगढ़। मृतक मनोज के पिता ने भी कई साल पहले आत्म हत्या कर ली थी। अब पुत्र की मौत से मां का आखिरी सहारा भी टूट गया। ग्रामीणों के मुताबिक करीब 22 साल पहले मनोज के पिता गजेन्द्र सिंह ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करके मौत को गले लगा लिया था। अनेक लोगों का कहना है कि पिता की मौत के समय मनोज की उम्र महज दो साल रही होगी। पति की मौत के बाद मां बबीता ने ही पिता की जिम्मेदारी निभाकर मनोज का पालन पोषण करते हुए उसकी परवरिश की थी। बुढ़ापे के आखिरी सहारे मनोज ने मौत को गले लगाकर मां बबीता की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पति की मौत के 22 साल बाद पुत्र मनोज द्वारा भी मौत को गले लगाने से बबीता पूरी तरह टूट चुकी है। वह रोते रोते बस यही कह रही है कि भगवान ने मनोज से पहले उसको मौत क्यों नहीं दे दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें