Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTragic Car Accident in Bijnor Claims Four Lives Injures Three

बिजनौर : हादसे में मां-दो पुत्री समेत चार की मौत, कोहराम

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं, की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए। परिवार नजीबाबाद से मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 01:19 AM
share Share

बिजनौर। बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें एक ही परिवार के दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार सवार परिवार नजीबाबाद क्षेत्र से मेला देखकर घर लौट रहा था। नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर सुल्तान (35) पुत्र असरफ अपनी पत्नी गुलअफ्सा, पुत्री अनादिया (आठ दिन), अलिशा (06 वर्ष), पुत्र शाद (05 वर्ष) बहन चांद बानो और भांजी अदिबा (14 वर्ष) के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रहा था। नहटौर-कोतवाली मार्ग स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो गए।

थाना प्रभारी धीरज सोलंकी हादसे की सूचना पर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शाद और अदिबा की हालत गंभीर बनी हुई है।

धामपुर सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें