Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Bike Accident Youth Killed in Collision with Tractor-Trailer

ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत

Bijnor News - एक युवक की बाइक ट्रक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार रात नूरपुर में हुई। युवक की पहचान शिवम सैनी के रूप में हुई, जो मेकैनिक था। ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक, युवक की मौत

युवक की बाइक ट्रक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले को लेकर गांव में आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध कार्रवाई कराने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की। ग्राम धींगरपुर निवासी शिवम सैनी पुत्र धर्मेंद्र सैनी 22 वर्ष नूरपुर में एक दुकान पर मेकैनिक का काम करता था।शनिवार की रात करीब 9 बजे वह नूरपुर से अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह नूरपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुचा तो उसकी बाइक ट्रक्टर ट्राली से भिड़ गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को गाँव में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें मृतक आश्रितों को मुआवज़ा दिलाने व आरोपी के विरुद्ध कारवाई की रणनीति बनाई गई। बैठक में बीजेपी पिछड़ा वर्ग के ज़िलाध्यक्ष तिलकराज सैनी भी पहुंच गए। सूचना पार प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने ग्रामीणों से वार्ता की।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें