Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Bike Accident Claims Young Life in Sherkot

बिजनौर : अनियंत्रित बाइक डिवाइडर पर चढ़कर रेलिंग से टकराई, एक की मौत

Bijnor News - शेरकोट में एक तेज़ गति से जा रही बाइक डिवाइडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई, जिससे बाइक सवार 27 वर्षीय सुशील की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी दीपक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 13 Dec 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

शेरकोट। तेज गति से जा रही एक बाइक अनियंत्रित होते हुए डिवाडर पर लगी रेलिंग से टकरा गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मोहल्ला निकम्माशाह निवासी सुशील पुत्र राजेन्द्र व दीपक पुत्र कन्हैया गुरुवार देर शाम बाइक से चुंगी नंबर 5 की ओर से घर आ रहे थे। बताया जाता है जब वे रामसहायवाला चुंगी के निकट पहुंचे तो स्पीड तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई तथा डिवाइडर पर चढ़ते हुए रेलिंग से जा टकराई। इसमें सुशील 27 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक घायल हो गया। सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें