बिजनौर: सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत
नगीना में एक स्कूटी सवार की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार रात 11 बजे हुई जब 50 वर्षीय अकील सैफी की स्कूटी एक बाइक से टकराई और ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे कुचल दिया।...
नगीना। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। शनिवार देर रात 11 बजे मोहल्ला नूर सराय निवासी 50 वर्षीय अमीर अहमद का पुत्र अकील सैफी स्कूटी से रायपुर की ओर से नगीना आ रहा था। जैसे ही वह रायपुर रोड मठेरी की पुलिया के पास आया तो नगीना की ओर से जा रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार सड़क किनारे खंदक में जा गिरे और स्कूटी सवार बीच सड़क पर गिर गया तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली स्कूटी सवार के ऊपर से उतर गई जिसमें अमीर अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खंदक में गिरे 25 वर्षीय बाइक सवार सोनू पुत्र टीकम सिंह, 27 वर्षीय दीपक पुत्र मुनेश निवासी चमरा वाला घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिजनौर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को सीएचसी भेज दिया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।