Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident Roadways Bus Collides with Motorcycle Uncle and Nephew Killed

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

Bijnor News - बिजनौर में चांदपुर-नूरपुर मार्ग पर भगवत कॉलेज के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार चाचा और भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बस को कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

बिजनौर। चांदपुर-नूरपुर मार्ग स्थित भगवत कॉलेज के पास शुक्रवार सुबह रोडवेज बस ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और बस को कब्जे में ले लिया। चाचा-भतीजे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव रफतपुर फतेहबाद ऊर्फ मानकपुरी निवासी विपिन कुमार(50) पुत्र लज्जाराम अपने भतीजे कौशेन्द्र(36) पुत्र जोगेंद्र के साथ शुक्रवार सुबह बाइक से धामपुर दवाई लेने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चांदपुर-नूरपुर मार्ग स्थित भगवंत पब्लिक स्कूल के पास नूरपुर से चांदपुर आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में सामने से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर सीओ राजेश कुमार सोलंकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवाए। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया और सवारियों को दूसरी बस से रवाना करवाया। देर शाम दोनों के शवों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोट...

ओवरटेक करते हुए हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। उनके शव पोस्टमार्टम कराकर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बस कब्जे में ले ली है, फरार चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। -राजेश कुमार सोलंकी, सीओ चांदपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें