Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident on Yamuna Expressway Claims Life of Woman from Bijnor

बिजनौर की महिला की यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत

Bijnor News - बिजनौर की एक महिला सीजल की गौतमबुद्व नगर में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दुर्घटना में मौत हो गई। उसके पति मिथुन और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। परिवार वृंदावन से लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। सीजल की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 6 Jan 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। बिजनौर की महिला की गौतमबुद्व नगर में यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत हो गई, जबकि महिला के पति सहित तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बिजनौर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मिथुन कौशिक (34वर्ष) अपनी पत्नी सीजल (33वर्ष) व चार साल के पुत्र एवं राघव शर्मा उसकी पत्नी ज्योति राघव भारद्वाज व आठ माह के पुत्र तथा अश्मांक कौशिक के साथ कार से चार दिन पूर्व वृंदावन मथुरा दर्शन करने गए थे। सोमवार को सुबह लौटते समय जनपद गौतमबुद्व नगर के थाना बादलपुर में यमुना एक्सप्रेस वे पर पीछे से सड़क किनारे ट्रक में घुस गई। जिससे सीजल की मौत हो गई, जबकि मिथुन कौशिक, राघव शर्मा, ज्योति व अश्मांक घायल हो गए। मिथुन को गंभीर हालत में नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बच्चों को मामूली चोट आई है। सीजल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजन सीजल की बाडी लेने बादलपुर गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें