Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident in Najibabad Bike Rider Killed by Tractor-Trolley Protests Erupt

ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

Bijnor News - नजीबाबाद के ग्राम खलीलपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार नवीन कुमार की मौत हो गई। उनकी मां ममता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 12 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। ग्राम खलीलपुर के निकट गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई । जबकि उसकी मां गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया। नजीबाबाद के ग्राम खलीलपुर निवासी 24 वर्षीय युवक नवीन कुमार बाइक से अपनी मां ममता देवी को लेकर जा रहा था। जैसे ही वह गांव के निकट पहुंचा ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में नवीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां ममता देवी गंभीर घायल हो गई। घायल ममता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की मौत पर गुस्साये ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पर सीओ देश दीपक सिंह, तहसीलदार अमित कुमार, थाना प्रभारी जय भगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक घटना के बाद किसान सरकारी चीनी मिल पहुंच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्रॉली को चिह्नित कर लिया है। सीओ और तहसीलदार का आश्वासन पर ग्रामीण वहां से हटे। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पोस्टमार्टम के बाद फिर जमा हुए लोग

रविवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव को गांव में लाया गया। ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को वैन में से नहीं उतारने दिया। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने पहुंचकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई । समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों में फैसले की बात चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें