Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTragic Accident in Billaai Sister Killed Brother Injured as Vehicle Hits Waiting Siblings

हादसे में बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर

Bijnor News - नहटौर-झालू मार्ग पर गांव बिलाई के बस स्टैंड पर खड़े भाई-बहन को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बहन सुषमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई केशव गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 10 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में बहन की मौत, भाई की हालत गंभीर

नहटौर-झालू मार्ग स्थित गांव बिलाई के बस स्टैंड पर बस की इंतजार में खड़े भाई-बहन को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे को लेकर उक्त मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने नोकझोंक के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नौरंगपुर निवासी सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुषमा देवी (45 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय ध्यान सिंह अपने भाई केशव कुमार पुत्र उदल सिंह निवासी चमरावाला थाना नगीना के साथ बस के इंतजार में नहटौर-झालू मार्ग स्थित गांव बिलाई के बस अड्डे पर खड़ी थी।

इसी दौरान बिजनौर की ओर से तेज गति से आ रही गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े सुषमा व केशव को जोरदार टक्कर मार दी। इससे सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि केशव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल केशव को राहगीरों ने चिकित्सालय में भर्ती कराया। उधर, आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों का हंगामा, लगाया जाम सुषमा देवी की मौत पर जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर शव रखकर कारवाई की मांग को लेकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर सीओ सिटी संग्राम सिंह, हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बैंसला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर उदय प्रताप सिंह, नहटौर थानाध्यक्ष धीरज कुमार आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक घंटे से अधिक जाम लगा रहा, पुलिस ने प्रयास किया तो परिजनों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। बाद में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने उचित कार्रवाई की मांग का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। वहीं, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि मृतका के पुत्र अमन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें