भीषण सड़क हादसे में मां, दो बेटियों समेत चार की मौत
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो का स्टेयरिंग जाम होने के कारण गाड़ी पेड़ से टकरा गई। मृतकों में मां और उसकी दो बेटियां...
बिजनौर। नहटौर थाना क्षेत्र में स्टेयरिंग जाम होने से स्कॉर्पियों पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी सवार मां और उसकी दो बेटी समेत चार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। परिवार नजीबाबाद से नुमाइश देखकर घर लौट रहा था। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। नहटौर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर (हाल निवासी चकगोवर्धन) निवासी सुल्तान (42) पुत्र असरफ अपनी पत्नी गुलअफ्सा (41), बेटी अनादिया (8 दिन), खुशी (07 वर्ष), बेटा शाद (5 वर्ष) बहन चांदबानो (48) पत्नी दिलशाद और अरीबा (18 वर्ष) पुत्री दिलशाद निवासी लालढांग थाना श्यामपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड के साथ नजीबाबाद में नुमाइश देखने गए थे। सुल्तान सभी के साथ स्कार्पियों से शुक्रवार रात घर लौट रहा था। नहटौर-कोतवाली मार्ग स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास स्कॉर्पियों का स्टेयरिंग जाम हो गया। इससे तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलअफ्सा, दोनों बेटियां अनादिया, खुशी और बहन चांद बानो की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुल्तान, उसका बेटा शाद और भांजी अरीबा घायल हो गए। सीओ और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वर्जन....
नहटौर-कोतवाली मार्ग पर हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी नजीबाबाद से नुमाइश देखकर घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। -सर्वम सिंह, सीओ धामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।