दीपोत्सव के साथ दीपावली का शुभारंभ
नहटौर में धनतेरस पर ऋषि सतपुरूष बाबा फुलसंदे वालों ने दीप प्रज्वलित किए। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर दीपक जलाना चाहिए ताकि परमात्मा का प्रकाश प्राप्त हो सके। उन्होंने अनुयाइयों से गरीबों के घर दीपक...
नहटौर। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के प्रतिपादक ऋषि सतपुरूष बाबा फुलसंदे वालों ने धनतेरस पर पारंपरिक तरीक़े से भी दीप प्रज्वलित किया। मंगलवार की रात्रि को आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत अपने प्रवचनों में कहा कि हमें अपने अंदर दीपक को को भी प्रज्वलित करना होगा। जिससे परमात्मा का प्रकाश हमें प्राप्त हो। उन्होंने अपने अनुयाइयों से ग़रीब के घर दीपक ज़लाने का आह्वान किया। साथ ही प्रकृति अनुसार दीपावली मनाने पर ज़ोर दिया। इस अवसर पर अग्नि देवता, वरुण देवता, धनपति देवता, राहुल देवता, आकाश देवपुत्र, कुलवीर देवपुत्र, दानी जी,आदि देव,यम देवता आदि उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने धनतेरस से ही दीपों के द्वारा गुरु गद्दी दरबार को सजाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।