Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTiger Presence Confirmed in Kalagarh Grassland After Fatal Attack on Woman

कालोनी के समीप कैमरा ट्रैप में कैद हुआ बाघ

कालागढ़ वन क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हुई। प्रशिक्षु आईएफएस रेंजर ने बताया कि कैमरा ट्रैप में बाघ देखा गया है। 31 जुलाई को बाघ ने एक महिला पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटनास्थल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 18 Aug 2024 09:58 PM
share Share

कालागढ़ स्थित केंद्रीय कालोनी की उत्तर दिशा में स्थित (वन क्षेत्र) ग्रासलैंड में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। यह बात प्रशिक्षु आईएफएस कालागढ़ के प्रभारी रेंजर द्वारा कही गई है। करीब एक पखवाड़ा पहले आबादी के भीतर मकान में घुस कर विवाहिता को मौत के घाट उतारने के बाद घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बाघ के मूवमेंट की पुष्टि हुई है। प्रशिक्षु आईएफएस कालागढ़ के प्रभारी रेंजर आकाश गंगवार ने (वन क्षेत्र) ग्रासलैंड में बाघ की मौजूदगी का हवाला देते हुए कहा है कि कैमरा ट्रैप में बाघ को देखा गया है। यह स्थान बाघ के हमले मारी गई नितिन की पत्नी टीना के घर से करीब एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। बीती 31 जुलाई को बाघ ने मकान के आंगन में घुसकर टीना पर उस समय हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था जब वह जूठे बर्तन साफ कर रही थी। उपचार के लिए अफजलगढ़ सीएचसी ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि कैमरा ट्रेप में कालागढ़ रेंज की लकडघाट बीट के ग्रासलैंड एरिया में लगे कैमरा ट्रैप में बाघ की उपस्थिति दर्ज की गई है तथा बाघ की मौजूदगी वाला स्थान वन्यजीवों का विचरण क्षेत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें