टाइगर, गुलदार और हाथी कोरोना से दूर, रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना संक्रमण ने जिले में जहां कहर बरपा रखा है वहीं वन्य जीवों के लिए राहत की खबर यह है कि वो संक्रमण से दूर हैं। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर...
कोरोना संक्रमण ने जिले में जहां कहर बरपा रखा है वहीं वन्य जीवों के लिए राहत की खबर यह है कि वो संक्रमण से दूर हैं। जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर मृत मिले टाइगर, गुलदार और हाथी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
वन्य जीव आबादी तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद थे। जिले में कोरोना महामारी के दौरान पिछले एक साल से अब तक अलग-अलग स्थानों पर टाइगर, गुलदार, हाथी और बंदर मृत मिले। वन विभाग की टीम ने वन्य इन जानवरों का पोस्टमार्टम कराते समय उनकी कोरोना की भी जांच कराई।
वन विभाग के लिए खुशी की बात यह है कि इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले एक साल में जिले में 6 गुलदार, 2 टाइगर, 1 हाथी और 7 बंदरों के शव मिले थे। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से विभाग के अधिकारी खुश हैं। अधिकारियों का मानना है कि कोरोना काल में वन्य जीव कोरोना से दूर है। अगर किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आती तो दूसरे वन्य जीवों में कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका थी।
सड़क दुर्घटना और बीमारी के चलते हुई मौत
डीएफओ डॉ एम सेम्मारन के मुताबिक जिले में मृत मिले गुलदार टाइगर और हाथी सभी का पोस्टमार्टम कराया गया था। किसी की सड़क दुर्घटना में तो किसी की मौत बीमारी के चलते हुई है।
जिले में अलग अलग स्थानों पर कोरोना काल में मृत मिले गुलदार
- 27 अप्रैल 2020 नगीना रेंज में गांव प्रेमपुरी के कृषि फार्म में मिला नर गुलदार।
-24 सितम्बर 2020 चांदपुर रेंज में नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर मादा गुलदार मृत मिली।
- 27 जनवरी 2021 नजीबाबाद रेंज में गांव मौजमपुर सादात में मृत मादा गुलदार मिली।
-5 फरवरी 2021 धामपुर रेंज में शेरकोट हादकपुर मार्ग पर मादा गुलदार मिली।
-1 मार्च 2021 चांदपुर रेंज में बिजनौर चांदपुर मार्ग पर मादा गुलदार मिली।
-13 अप्रैल 2021 बिजनौर रेंज बिजनौर बदायूं मार्ग पर नर गुलदार मरा मिला।
विगत एक वर्ष में मृत अवस्था में मिले टाइगर
- 5 अप्रैल 2020 अमानगढ़ जसपुर कक्ष संख्या 8 में नर टाइगर मिला।
-14 अप्रैल 2020 अमानगढ़ जसपुर कक्ष संख्या 9 नर टाइगर मिला।
हाथी की मृत्यु
- 20 जून 2020 अमानगढ़ जसपुर कक्ष में नर हाथी मृत मिला।
धामपुर रेंज में बंदर की मृत्यु
- 10 दिसम्बर 2020 धामपुर रेंज ग्राम बगवाड़ा स्कूल की छत पर बिजली करंट लगने से 3 नर और 3 मादा बंदर मरे मिले।
कोट----
कोरोना काल के पिछले एक साल में जिले में टाइगर, गुलदार, हाथी और बंदरों के शव जिले में अलग अलग स्थानों पर मिले थे। इंसानों से वन्य जीवों को भी कोरोना का खतरा हो सकता है। चूंकि वन्य जीव आबादी के निकट आने लगे हैं तो इसलिए इन सभी का पोस्टमार्टम कराकर कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी। सभी की जांच निगेटिव आई है। वन्य जीवों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से विभाग के अधिकारियों को राहत मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक इनकी मौत सड़क दुर्घटना या फिर बीमारी के चलते हुई थी।
- डॉ. एम सेम्मारन, डीएफओ बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।