Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTiger Attacks and Kills Goat in Daylight Forest Officials Launch Search

बाघिन ने हमला कर बकरे को बनाया निवाला

एक बाघिन ने दिनदहाड़े बकरियों के झुंड पर हमला किया, जिसमें एक बकरा मारा गया। घटना कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी के दुर्गा भवन के पास हुई। वनकर्मी बाघिन को खोजने के लिए काम कर रहे हैं, और ड्रोन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 24 Nov 2024 09:47 PM
share Share

बाघिन ने दिन दहाड़े हमला करके को निवाला बना लिया। घटना के बाद वन कर्मियों द्वारा हमलावर बाघिन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि रविवार को अपराह्न कालागढ़ की केंद्रीय कॉलोनी स्थित दुर्गा भवन के समीप को घास चर रही थीं। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से बाहर निकलकर बाघिन ने बकरियों के झुंड पर हमला बोल दिया। बकरियों ने मिमियाते हुए इधर उधर भाग कर बामुश्किल जान बचाई। लेकिन वहां मौजूद एक बकरा बाघिन के चंगुल में फंस गया। बाघिन ने हमला करके बकरे को अपना निवाला बना लिया। हमलावर बाघिन को ढूंढने के लिए वनकर्मियों द्वारा घटना स्थल के इर्दगिर्द काम्बिंग की जा रही है। आरओ मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ड्रोन के जरिए हमलावर बाघिन को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा घटना स्थल के आसपास गश्त तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें