लारेंस विश्नोई बोल रहा हूं, तेरे पीछे आदमी लगा दिए है..
Bijnor News - बिजनौर के ग्राम प्रधान मौ. अजमाइन को लारेंस बिश्नोई से धमकी मिली है। उसने प्रधान को कई बार फोन कर परेशान किया और जान से मारने की धमकी दी। प्रधान ने किरतपुर थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई है। पहले भी...

बिजनौर। लारेंस बिश्नोई बोल रहा हूं... तू प्रधान बोल रहा है न चिड़ियापुर से। तू मेरे बंदों को परेशान कर रहा है। तुझे देख लिया जाएगा। तू अपने बाप को बिजनौर दिखाने जाता है न, तेरे पीछे मेरे आदमी लगे हैं। यह धमकी किरतपुर के गांव चांडक तुर्क के ग्राम प्रधान मौ. अजमाइन को अलग अलग तीन मोबाइल नंबरों से मिली। धमकी देने वाले ने 19 बार फोन कर प्रधान को धमकाया, जिससे प्रधान और उनका परिवार दहशत में है। ग्राम प्रधान ने शुक्रवार रात किरतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। ग्राम प्रधान मौ. अजमाइन पुत्र गुलाम अहमद भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारी भी हैं। ग्राम प्रधान मौ. अजमाइन का कहना है कि नौ अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक नए नंबर 14374227021 से कॉल आ रहा है। कॉल करने वाले ने बताया कि वह लारेंस बिश्नोई बोल रहा है। उधर, फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि मेरे आदमियों को परेशान कर रहा है, तुझे देख लिया जाएगा। प्रधान ने बताया कि फोन करने वाले ने बताया कि मैं अपने पिता को बिजनौर डाक्टर के यहां ले जाता हूं, उसने मेरे पीछे अपने आदमी(गुर्गें) छोड़ रखे हैं। प्रधान का आरोप है कि फोन करने वाले ने उसे गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी है।
मौ. अजमाइन का कहना है कि फोन काटने पर बार-बार फोन किया जा रहा है। नंबर ब्लाक करने पर दूसरे नंबर से 18-19 बार कॉल आ चुकी हैं। ग्राम प्रधान मौ. अजमाईन ने किरतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। किरतपुर के पूर्व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की है।
----
पहले भी मिल चुकी धमकी
जिले में कुख्यात लारेंस विश्नोई के नाम से खौफ पैदा किया जा रहा है। करीब एक माह पूर्व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय युवा सहसंयोजक अंशुल को भी व्हाट्सअप कॉल पर स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए धमकी मिली थी। इस पर उसे पुलिस ने सुरक्षा मुहैया करा दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।