Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरThieves Steal Mobile and Cash from Najeebabad Repair Shop

मोबाइल की दुकान में लाखो की नकदी और मोबाइल चोरी

नजीबाबाद में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल और नकद चुराए। दुकान के मालिक मोहम्मद फरमान ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की, जिसे सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 21 Nov 2024 10:58 PM
share Share

नजीबाबाद में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। दुकान स्वामी ने पुलिस को चोरी की तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक के सामने प्लाजा मार्केट में एक्सेल मोबाइल रिपेयरिंग के नाम से दुकान है। दुकान स्वामी मोहम्मद फरमान ने बताया कि सुबह उसके पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। दुकान का शटर टूटे होने की सूचना मिलते ही मोहम्मद फरमान के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन- फानन मोहम्मद फरमान ने दुकान पर आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। मोहम्मद फरमान ने बताया कि दुकान में रखी एक लाख सैंतीस हजार की नकदी व पांच छह रिपेयरिंग के लिये आये मोबाइल गायब है। दुकान स्वामी ने पड़ोस में दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जिसमें तीन लोगों लोहे की रॉड की सहायता से दुकान का शटर तोड़कर चोरी करते दिखाई दिये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें