एक ही रात में तीन दुकानों के शटर तोड़कर हजारों की चोरी
Bijnor News - चोरों ने एक रात में तीन दुकानों का शटर तोड़कर लैपटॉप, फोन और नगदी चुरा ली। किराना की दुकान में चोरी करने में असफल रहे। पुलिस चौकी में तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। यह घटना रविवार रात को...
चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों का शटर तोड़कर लैपटॉप, फोन व नगदी चोरी कर लिये, जबकि किराना की दुकान में चोर को सफलता नही मिली। पुलिस चौकी में तहरीर देने के बाद भी रिपार्ट दर्ज नहीं हुई है। रविवार की रात चारों ने बस स्टैंड के पास स्थित एक पैथोलॉजी लैब का शटर कटकर वहां रखा लैपटॉप व मोबाइल चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह लैब स्वामी दुर्गेंद्र कुमार पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी गांव पोटा जब लैब पर पहुंचा तो शटर कटा देख सूचना पुलिस को दी गई। लैब के बराबर में गांव बुढ़नपुर निवासी शाजिद मलिक पुत्र अब्दुल वाहिद की किराना दुकान का भी चोरों ने शटर काटने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।जबकि चौक बाजार में शकील अहमद की लोहे की दुकान का शटर मोड़कर अंदर घुसे चोरो ने गल्ला तोड़कर 1500 रूपये की नकदी तथा शमशाद अहमद की पान की दुकान से लगभग 1000 हजार की नगदी चोरी कर ली। पीड़ितों ने ताजपुर चौकी पुलिस ने तहरीर तो ली लेकिन थाने में रिपार्ट दर्ज नही हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।