शेरकोट में एक सप्ताह और रहेगी बिजली किल्लत
शेरकोट में बिजली किल्लत करीब एक सप्ताह और रहने की संभावना है। विभाग की ओर से इस बाबत रिपोर्ट भेज दी गई है और नया ट्रांसफार्मर आने में एक सप्ताह का...
शेरकोट में बिजली किल्लत करीब एक सप्ताह और रहने की संभावना है। विभाग की ओर से इस बाबत रिपोर्ट भेज दी गई है और नया ट्रांसफार्मर आने में एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है।
शेरकोट बिजली घर में दो फीडर हैं। ये दोनों ही फीडर पांच-पांच एमवीए के दो अलग-अलग ट्रांसफार्मरों से चलते हैं। एक फीडर से चुंगी नंबर पांच से होते हुए नौंधना तक सप्लाई करता है जबकि दूसरा फीडर हरेवली चौक से लेकर मुस्तफापुर तैयब तक सप्लाई करता है। पिछले दिनों पांच एमवीए का एक ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण शहर के एक बड़े हिस्से की सप्लाई ठप हो गई थी।
जेइ राहुल मौर्य ने बताया कि अब एक ही ट्रांसफार्मर से दोनों फीडरों को अलग-अलग समय में बिजली सप्लाई करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि टाउन एक में हरेवली चौक से मुस्तुफापुर तैयब की ओर तक रात ग्यारह बजे से लेकर दिन के ग्यारह बजे तक सप्लाई की जा रही है। टाउन दो में हरेवली चौक से चुंगी नंबर पांच और नौंधना तक दिन के ग्यारह बजे से लेकर रात ग्यारह बजे तक बिजली सप्लाई करनी पड़ रही है। जेइ ने बताया कि नये ट्रांसफार्मर के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। पूरी उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।
इंवर्टर तक के लिए परेशानी
शेरकोट में उपजे बिजली संकट के चलते बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं। जिस समय में बिजली सप्लाई की जा रही है, उसमें भी कटौती मुक्त बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों के इंवर्टर तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। गर्मियां शुरु होने के कारण रात में लोगों के पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।