Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरThe torrential rains brought rain in the rainy rivers and streams

मूसलाधार बारिश से बरसाती नदी-नालों में आया ऊफान

रूक रूककर लगातार मूसलाधार से सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए तथा बरसाती नदी-नालों में ऊफान आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 20 May 2021 09:52 PM
share Share

रूक रूककर लगातार मूसलाधार से सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए तथा बरसाती नदी-नालों में ऊफान आ गया।

ताऊते चक्रवाती तूफान के चलते बुधवार से लगातार रूक रूककर मूसलाधार हो रही है। जिसके चलते गुरूवार को भी सामान्य जन- जीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं ग्रामीण इलाकों सहित रास्ते पूरी तरह जलमग्न हो गए। नियमित तौर पर बारिश होने लोग घरों में कैद रहे तथा सड़कों पर आवाजाही ठप्प रही। दूसरी ओर बरसाती नदी-नालों में ऊफान आ गया तथा कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के भीतर मौजूद अधिकांश रास्ते ध्वस्त हो गए। कालागढ़ की नई कॉलोनी स्थित धोबीघाट के समीप बरसाती नाले में आये ऊफान से जबरदस्त भूमि कटान हो गया। ग्राम पंचायत इस्लामनगर के तहत सूखास्रोत में उफान आने से हेडिया बस्ती में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। दूसरी ओर बारिश तथा पानी के तेज बहाव के चलते निर्माणाधीन फोरलेन की अप्रोच सहित बेतहाशा मिट्टी कट जाने से गांव मेघपुर के समीप सड़क नीचे से लगभग खोखरी हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें