छात्राओं को करोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए
सीडी इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया व छात्राओं की करोना जांच भी की...
सीडी इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया व छात्राओं की करोना जांच भी की गई।
सीडी इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी चिकित्सक मदनपाल सिंह ने करोना संक्रमण से बचाव व वैक्सिनेशन के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने के बारे में जानकारी दी।
डॉ आयूषी भारद्वाज व डॉ निधि ने छात्रों को हाथ धोने का सही तरीका बताया। उन्होनें छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी बीमारियों और साफ सफाई, आयरन व कैल्शियम की कमी के लक्षण और पौष्टिक आहार के विषय मे जानकारी दी। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं पायल, प्रिया व तनु को पुरस्कृत किया गया। डॉ हेमेंद्र,डॉ सन्दीप गिरी, खिलेंद्र ,हर्षित व शुभम शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।