गुलदार ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है, ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गुलदार ने जंगल में बकरियां चारा चुगते हुए बनाया निवाला, वन विभाग को सूचित किया गया लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ रहा है बुधवार को जंगल में बकरियां चारा चुग रही को गुलदार ने निवाला वाला बना लिया। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार गांव के आसपास लगातार दिखाई दे रहा। वह कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। बुधवार की दोपहर नगीना नहटोर मार्ग स्थित ग्राम ज्ञानपुर में दिनेश कुमार की बकरियां जंगल में चारा चुग रही थी अचानक गन्ना के खेत से निकल कर गुलदार ने बकरी को उठाकर ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया। कुछ समय बाद जब बकरी स्वामी गया तो तब तक गुलदार बकरी को निवाला बना चुका था। घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो दर्जन लोग जंगल में पहुंच गए लेकिन गुलदार का कहीं भी कोई पता नहीं लगा। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना वन विभाग को दी लेकिन कोई भी बनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
ग्रामीण का कहना है कि गांव के आसपास लगातार लोगों को गुलदार दिखाई दे रहा है यदि समय रहते हुए वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। गुलदार के लगातार बढ़ रहे आतंक से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। आए दिन कहीं ना कहीं गुलदार घटनाओं को अंजाम दे रहा है जिससे किसानों व ग्रामीणों में लगातार भय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।