भाकियू टिकैत लड़ेगी 180 गांवों की लड़ाई
नगीना के किसानों ने एसडीएम मांगेराम चौहान को ज्ञापन दिया, जिसमें अफजलगढ़ तहसील बनाने की मंजूरी के बावजूद परिसीमन पर चिंता व्यक्त की। बढ़ापुर क्षेत्र के 180 गांवों को नई तहसील में जोड़ने का प्रस्ताव...
नगीना। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने एसडीएम नगीना मांगेराम चौहान को दिये एक ज्ञापन में कहा कि अफजलगढ़ तहसील बनाने की शासन द्वारा हरी झंडी मिल गई है। अफजलगढ वासियों व नगीना तहसील से लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूर क्षेत्र को नगीना तहसील से जुड़ा हुआ था।उन लोगों में खुशी का माहौल है,लेकिन अब एक नया पेंच फंस गया है,जो परिसीमन प्रस्तावित हुआ है, उसमें लोगों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गई है,कि नई परिसीमन के प्रस्ताव में कस्बा बढ़ापुर सहित ग्राम कुंजेटा,मुकनपुर,जहानाबाद खोबड़ा,बसोवाला, जमालपुर ढिक्ली,नूरपुर अरब अलाउदीनपुर,महोदिनपुर इस्लामबाद,धर्मूवाला,बेनीपुर,भगवानपुर आदि लगभग 180 गावों का उल्लेख इस प्रस्ताव में है,कोटद्वार से सटे क्षेत्र नगीना तहसील से प्रारंभ होती हैं वहां से खो नदी को नई बनने वाली अफजलगढ़ तहसील की सीमा के रूप में आंका गया है।भाकियू टिकैत के सोनू विरक बताते हैं की इसमें परिसीमन गलत हुआ है इस पर पुन विचार किया जाना चाहिए।खो नदी के साथ पड़ने वाले गांव नगीना से महज 4 से 5 किलोमीटर ही दूर है और उनका खुद का गांव मात्र 10 किलोमीटर दूर है जबकि अगर बढ़ापुर क्षेत्र के ये गांव नई बन रही तहसील अफजलगढ़ में जोड़े जाते हैं तो जो दंश आज तक अफजलगढ के आस पास रहने वाले लोग आज तक झेलते आए हैं वही दंश अब बढ़ापुर क्षेत्र को झेलना पड़ेगा।नगीना बढ़ापुर की दूरी 14 किलोमीटर की व सीधा रूट है और वही इस क्षेत्रवासियों को अफजलगढ 30 किलोमीटर से ज्यादा पड़ता है,जबकि वह सीधा रूट भी नही है।इनको नगीना तहसील में ही रखा जाये।भाकियू इन सभी ग्रामवासियों सहयोग से इस लड़ाई को लड़ेगी।वहीं अफजलगढ़ तहसील बनाने के शासन आदेशानुसार काम युद्ध स्तर पर जारी है अब आगे देखना होगा की इस मामले में क्या मोड़ आता है।नगीना तहसील से मात्र 4 किलोमीटर दूर वाले गांव नगीना में ही रहते हैं या 35 किलोमीटर दूर नई बन रही तहसील अफजलगढ़ में जोड़े जाते है।इस मौके पर राजीव चौहान सरदार सोनू विरक योगेंद्र सिंह अयुब अहमद वजाउल कमर प्रमोद कुमार मुंतजिम अहमंद सलीम टीकाराम पीतम सिंह मुस्लिम अहमद तिलक्राम श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।