रोडवेज की टक्कर से छात्र की मौत
Bijnor News - बिजनौर के गंज रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से 19 वर्षीय छात्र अक्षय की मौत हो गई। वह सब्जी मंडी से घर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
बिजनौर। थाना शहर कोतवाली के गंज रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना शहर कोतवाली के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी अक्षय (19वर्ष) पुत्र जितेंद्र शर्मा बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। रविवार को अक्षय साइकिल पर सवार होकर सब्जी मंडी में अपना काम पूरा कर अपने घर लौट रहा था। जब अक्षय गंज रोड पर बवनपुरा के पास पहुंचा तो रोडवेज बस ने पीछे से अक्षय को जोरदार टक्कर मार दी। अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक अक्षय चार बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।