शिक्षक नेताओं की मांगों को लेकर डीआईओएस से नोकझोंक
Bijnor News - बिजनौर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिले। जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ ने बताया कि कई मामलों का निस्तारण भ्रष्टाचार और उदासीनता...
बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जनपद के विभिन्न शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक जय करन यादव से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की अनेक समस्याएं लंबे समय से दफ्तर में निस्तारण हेतु लंबित है किंतु भ्रष्टाचार,पटल सहायकों की निष्ठुरता एवं उदासीनता के चलते प्रकरण निस्तारित नहीं हो पा रहे हैं। शुक्रवार को डीआईओएस को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष गयूर आसिफ आसिफ ने बताया की 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के खातों में उनके एनपीएस की धनराशि समय से स्थानांतरित नहीं की जा रही है। जिला अध्यक्ष गय्यूर आसिफ तथा जिला मंत्री विनोद कुमार ने समस्त बिंदुओं पर जिला विद्यालय निरीक्षक से विस्तार से बात की। कई प्रकरणों में हुई अनावश्यक देरी को लेकर नोक झोंक भी हुई।
प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री विनोद कुमार, मयूर मलिक, ब्रजवीर सिंह, राजेंद्र सोलंकी, वीरेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, गुरचरण सिंह, विपिन कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।