Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSuspicious Death of Young Man from Najibabad in Gurgaon Family in Mourning

नजीबाबाद के युवक की गुड़गांव में मौत, परिवार में कोहराम

Bijnor News - नजीबाबाद के इकबाल अहमद का 18 वर्षीय पुत्र अरसलान गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। वह अपने रिश्तेदार अजीम के साथ फर्नीचर का काम करने गया था। अरसलान की तबियत अचानक बिगड़ने पर उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
नजीबाबाद के युवक की गुड़गांव में मौत, परिवार में कोहराम

नजीबाबाद के युवक की हरियाणा के गुड़गांव में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं युवक का साथी अस्पताल में भर्ती बताया गया है। परिजनों के अनुसार युवक की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम युवक का शव नजीबाबाद लाया गया, जहां देरशाम नम आंखों से उसका दफीना किया गया। नजीबाबाद के मोहल्ला जाब्तागंज निवासी इकबाल अहमद का 18 वर्षीय पुत्र अरसलान अपने एक रिश्तेदार अजीम पुत्र वाजिद निवासी भागूवाला के साथ कुछ दिन पहले गुड़गांव में फर्नीचर का काम करने गया था। बताया कि अरसलान व अजीम की अचानक तबियत बिगड़ गई तो ठेकेदार और अन्य लोगों ने दोनों को सेक्टर दस स्थित सरकारी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान अरसलान की मौत हो गई, जबकि अजीम का प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। ठेकेदार द्वारा दोनों के परिजनों को फोन पर अरसलान की मौत और अजीम की तबीयत खराब की सूचना दी गई ।

बुधवार को अरसलान का शव नजीबाबाद के जाब्तागंज स्थित घर आया तो परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अरसलान अभी कुछ दिन पहले ही काम करने के लिए गुड़गांव अजीम के पास गया था। बुधवार देर शाम उसका शव सुपुर्देखाक किया गया।

28 अप्रैल को होनी है अजीम की शादी

उधर, अरसलान का अजीम भी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी आगामी 28 अप्रैल को शादी होनी है। अजीम को नजीबाबाद लाया जा रहा है। यहां लाकर स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर दोनों की तबियत कैसे बिगड़ी।

अरसलान पर थी दो बहन व दो भाइयों की जिम्मेदारी

अरसलान अपने परिवार की जिम्मेदारी का बोझ उठाने के लिये गुड़गांव गया था। उसकी चार बहनें और दो भाई हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है जबकि दो बहनों की शादी की जिम्मेदारी का बोझ उसी के कंधों पर था। असरसलान के दो भाई अभी छोटे हैं। पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है, उनका भी स्वास्थ्य खराब रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें