Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSuspicious Death of Man Found on Railway Track in Jaitra Police Investigation Underway

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला संदिग्ध परिस्थिति में शव

Bijnor News - ग्राम जैतरा स्थित रेलवे पटरी पर संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान छोटी मांझी उर्फ गुडुवा के रूप में हुई है। पुलिस का मानना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला संदिग्ध परिस्थिति में शव

ग्राम जैतरा स्थित रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिलने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से घटना की बारीकी से जांच में जुट गई है। शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गांव जैतरा स्थित रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास किया। पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त छोटी मांझी उर्फ गुडुवा पुत्र डोमन मांझी निवासी जिला गया, बिहार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर निशान बने हुए हैं। आशंका जताई जा रही है मृतक की ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। सीओ सर्वम सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें