Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSugar Mill in Bahadurpur Pays Cane Price to Farmers

गन्ना मूल्य का भुगतान समितियों को भेजा

Bijnor News - बहादरपुर स्थित द्वारिकेश शुगर मिल ने गन्ना मूल्य का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है। 19 से 25 नवम्बर के बीच खरीदे गए गन्ने का कुल भुगतान 1712.38 लाख रूपए किया गया है। मिल के अध्यासी एसपी सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 2 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

बहादरपुर स्थित शुगर मिल ने बीते सप्ताह क्रय किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया है। अफजलगढ़ के गांव बहादरपुर स्थित द्वारिकेश शुगर मिल ने चालू पेराई-सत्र के दौरान एसएपी की दर से नियमित तौर पर गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। मिल प्रबंधन के मुताबिक अंतरमूल्य सहित 19 से 25 नवम्बर तक खरीदे गए गन्ना मूल्य 1712.38 लाख रूपए का भुगतान संबंधित समितियों को भेज दिया गया है। जबकि 18 नवम्बर तक क्रय किए गये गन्ना मूल्य का भुगतान पहले ही भेजा जा चुका है। मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने बताया कि चालू पेराई सत्र के दौरान 25 नवम्बर 2024 तक क्रय किए गए समस्त गन्ना मूल्य 5275.40 लाख रूपये का भुगतान सम्बन्धित गन्ना समितियों में भेजा चुका है। उन्होंने किसानों से गन्ना मूल्य भुगतान प्राप्त करने सहित साफ-सुथरा, अगोला-पत्ती तथा मिट्टी रहित गन्ना आपूर्ति करने का आवाहन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें