धामपुर शुगर मिल में गन्ना पराई सत्र का शुभारंभ
धामपुर शुगर मिल में विधि विधान के साथ गन्ना पराई सत्र का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की। बैलगाड़ी कृषकों का स्वागत किया गया और कृषि उपकरणों का प्रचार प्रसार किया...
धामपुर शुगर मिल में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद गन्ना पराई सत्र का शुभारंभ कर दिया गया है। अतिथियों ने शुगर मिल की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। गन्ना पेराई सत्र में सबसे पहले पहुंचे बैलगाडी कृषक लालबहादुर सिहं, कृषक पूनम देवी, कृषक धर्मवीर सिहं, विपिन कुमार हकीकतपुर गगंवाली का विधि विधान के साथ स्वागत किया गया। सभी चारों कांटों का विधि-विधान से पूजन किया गया। विभिन्न कम्पनियों ने स्टाल लगाकर कृषि उपकरणों का प्रचार प्रसार किया। महाप्रबन्धक ओमवीर सिहं ने बताया कि छोटे ट्रैक्टर गन्ने की खेती में बहुत उपयोगी सिद्ध हुए है। इससे कृषकों की खेती लागत में कम हुई है। इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक गौरव कुमार गोयल, ईशान गोयल , उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता, एसडीएम रितू चौधरी, गन्ना समिति चेयरमैन मोहन सिहं उर्फ रामवीर सिहं, एससीडीआई अमित पाण्डेय, सचिव मनोज कोन्ट, कारखाना प्रबन्धक विजय कुमार गप्ता, मनोज चौहान, विकास कुमार अग्रवाल आदि अधिकारी उपस्थित।रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।