Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरSuccessful 108 Kundiya Gayatri Mahayagya Kalash Yatra Held in Chandpur

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ, नगर में निकली गई कलश यात्रा

बिजनौर के चांदपुर में 10 से 13 नवंबर तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में 500 से अधिक महिलाएं पीले परिधान में शामिल हुईं। नगरवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 10 Nov 2024 10:44 PM
share Share

बिजनौर। चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में 10 नवंबर से 13 नवंबर तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए सभी देवी देवताओं के अनुग्रह की प्राप्ति आयोजित की गई। नगर में भव्य कलश यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रविवार को हिंदू इंटर कॉलेज में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए सबसे पहले नगर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 500 से अधिक महिलाओं ने पीले परिधान में सर पर कलश उठाकर सुसज्जित कलश यात्रा की रौनक में चार चांद लगा दिए । सभी गायत्री परिजन पूर्णत: पीले वस्त्रों में दिव्य वातावरण बनाने में पूर्णतः सफल रहे। फीना ,नजीबाबाद हल्दौर, धामपुर ,बिजनौर , रवाना ,खेड़की, नूरपुर, देहरादून मेरठ ,हरिद्वार आदि विभिन्न स्थानों से 1000 से अधिक गायत्री परिजन कलश यात्रा में शामिल हुए।

नगर के अनेक सम्मानित नागरिकों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। अनेक स्थानों पर फल वितरण, जल वितरण एवं बिस्किट वितरण आदि करके नगर वासियों ने उत्साह की अभिव्यक्ति की। देवी मंदिर कमेटी ने कलश यात्रा में शामिल होने वाले समस्त परिजनों के जलपान की व्यवस्था विद्या मंदिर में की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें