अभाविप ने बीएसए कार्यालय पर की तालाबंदी
Bijnor News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राइट टू एजुकेशन में फर्जी एडमिशन के खिलाफ बीएसए कार्यालय के बाहर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ बाबू पैसे मांगकर अपात्र छात्रों के दाखिले...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राइट टू एजुकेशन में फर्जी एडमिशन कराए जाने का आरोप लगाते हुए बीएसए कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बीएसए कार्यालय पर पहुंचे और बीएसए कार्यालय क गेट पर तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि बीएसए कार्यालय द्वारा फर्जी एडमिशन कराई जा रहे हैं । आरोप लगाए कि बीएसए कार्यालय के अंदर कुछ बाबू एडमिशन कराने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि अपात्र लोगों के बच्चों के दाखिले हुए हैं जबकि लिस्ट में पात्रों का नाम नहीं है । धरने पर हनी अहलावत, अनमोल, रोहित, सत्येंद्र सिंह ,अनमोल, अभय ,भास्कर शर्मा ,सुधांशु चाहल ,परमानंद ,रोहित ,अमन शर्मा ,सुमित आदि मौजूद रहे।
वहीं बीएसए योगेन्द्र कुमार का कहना है कि आरोप बेबुनियाद है। सब काम पारदर्शिता के साथ हो रहे हैं। उन्होंने दूसरे विभाग से जांच कराने की बात कहीं है। इस मामले में अभाविप के कार्यकर्ता किसी से भी जांच करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।