पाइथियन खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों परचम लहराया
Bijnor News - चंडीगढ़ में आयोजित पाइथियन खेल प्रतियोगिता में मीरी पीरी खालसा अकादमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं अर्शदीप, जश्नदीप और हरनीव ने कांस्य पदक जीते। विद्यालय में समारोह आयोजित कर...
चंडीगढ़ में आयोजित पाइथियन खेल प्रतियोगिता में मीरी पीरी खालसा की विद्यार्थियों ने परचम लहराकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित करके विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अफजलगढ़ से सटे गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी के विद्यार्थियों ने अध्यापिका नीलम की अगुआई में चंडीगढ़ में आयोजित चार दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेलकूद 2024 प्रतियोगिता में शिरकत की। प्रतियोगिता में छात्रा गुरमन्नत कौर, अर्शदीप कौर, वरदीप कौर, जश्नदीप कौर तथा हरनीव कौर सहित मेहताब सिंह सम्मिलित हुए। गतका प्रतियोगिता में शामिल अर्शदीप कौर, जश्नदीप कौर तथा हरनीव कौर ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित करके प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने गतका को मार्शल आर्ट करार देते हुए कहा कि यह योद्धाओं की सर्वश्रेष्ठ कला है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से गतका प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आवाहन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।