छात्र-छात्राओं ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार का किया शैक्षिक भ्रमण
बिजनौर के कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इर्न्फोमेशन टेक्नॉलोजी के 20 छात्रों ने पंतजलि योग पीठ हरिद्वार का शैक्षिक भ्रमण किया। वहां छात्रों को आयुर्वेद, योग और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली। आचार्य...
बिजनौर। कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इर्न्फोमेशन टेक्नॉलोजी के समाज कार्य विभाग के 20 छात्र-छात्राओं ने पंतजलि योग पीठ हरिद्वार का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने पंतजलि योग पीठ हरिद्वार के पीआरओ ललित मिश्रा के निर्देशन में भ्रमण किया। आचार्य बाल कृष्ण के दर्शन मात्र व उनके साथ भ्रमण से बच्चों में आत्म विश्वास पैदा हुआ और उन्होंने आयुर्वेद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहां स्थित एशिया की सबसे बड़ी पैथ लैब एवं वृद्ध, गरीबों को दी जाने वाली कल्याणकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने वहां पर स्थित चिकित्सालय का अवलोकन कर वहां की कार्य प्रणाली के प्रबंध के बारे में जाना, मानव संसांधन विकास अधिकारी ने वहां होने वाले उत्पादन के बारे में जानकारी दी। योग शिक्षक अश्विनी त्यागी ने छात्र-छात्राओं को योग के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।
कॉलेज संस्थापक राजीव कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, डा. एससी जैन, प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने पीआरओ ललित मिश्रा के सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।