Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरStudents Arrested for Failed Bank Robbery After Learning Techniques from YouTube

शिकंजा: छात्रों ने यूट्यूब से सीखा था बैंक में डकैती का तरीका

बिजनौर में पीएनबी की आरबीडी शाखा में डकैती का प्रयास करने वाले चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी यूट्यूब से डकैती के तरीके सीखकर आए थे। पुलिस ने उनके पास से कई उपकरण, बाइक और हथियार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 6 Nov 2024 10:14 PM
share Share

बिजनौर। बिजनौर में मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित पीएनबी की आरबीडी शाखा में डकैती का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह है कि डकैती का प्रयास करने वाले सभी आरोपी छात्र हैं और इन लोगों यूट्यूब से डकैती डालने का तरीका सीखा था। पुलिस ने मामले में दो किशोरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त उपकरण, दो बाइक और हथियार बरामद किए हैं। बिजनौर में मेरठ-पौड़ी हाईवे स्थित पीएनबी की आरबीडी शाखा में तीन नवंबर को डकैती का प्रयास हुआ था। इसके लेकर कोतवाली नगर पुलिस में हड़कंप था। जब बदमाशों ने पांच नवंबर को फिर से पीएनबी की आरबीडी शाखा में डकैती का प्रयास किया तो पुलिस ने मौके से चार बदमाशों को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया था। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि बदमाशों ने इससे पहले 28 अक्टूबर 2024 को बंधक बैंक की माइक्रो फाइनेंस की शाखा में भी चोरी का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि मौके से कार्तिक पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव उमरपुर मीरा उर्फ जमालपुर पठानी और शिव कुमार पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव अलावलपुर थाना कोतवाली नगर समेत दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांचवां आरोपी देव पुत्र सोविंद्र निवासी गांव जमालपुर पठानी कोतवाली मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

यूट्यूब देखते देखते बन गए चोर डकैत

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग यूट्यूब देखते थे। इसी दौरान एक बार उसमें चोरी करने के आसान तरीकों के बारे में जानकारी मिली तो वे लोग उन तरीकों से काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने लगातार ऐसी ही वीडियो सर्च करनी शुरू कर दी। वीडियो में बताए अनुसार उपकरण एकत्रित कर लिए और बैंक की छुट्टियों का फायदा उठाने का प्रयास किया।

घटना में प्रयुक्त मिले विभिन्न उपकरण

एएसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के पास से दो सब्बल, एक इलेक्ट्रॉनिक कटर, तीन कटर ब्लेड, एक मिनी गैस सिलेंडर, हथौडी, छैनी, पेचकस, दो चाकू, बाइक बरामद की है। सभी ने यूट्यूब से ही बैंक में डकैती डालने का तरीका सीखा था।

सभी संपन्न परिवारों से रखते है तालुख

एएसपी सिटी ने बताया कि सभी आरोपी संपन्न परिवारों से तालुख रखते है। कार्तिक एक निजी स्कूल में बी. कॉम, शिव कुमार बीए के छात्र है, जबकि दोनों किशोर एक कॉलेज में कक्षा 11 के छात्र है और दोनों दोस्त है। दोनों किशोर अलग-अलग गांव के रहने वाले है। इन्ही के माध्यम से पांच की जान पहचान हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें