गोकशी की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस पर किया पथराव
गोकशी होने की सूचना पर ग्राम इब्राहिमपुर साधो उर्फ अलीनगर में पहुंची पुलिस पर आरोपी और उसके परिजनों ने पथराव कर दिया। जिसमें गाड़ी के शीशे टूट...
गोकशी होने की सूचना पर ग्राम इब्राहिमपुर साधो उर्फ अलीनगर में पहुंची पुलिस पर आरोपी और उसके परिजनों ने पथराव कर दिया। जिसमें गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई है। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गया है।
मंगलवार की शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलीनगर में पूर्व प्रधान इसरार के भाई खुर्शीद अहमद के यहां गोकशी हो रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने खुर्शीद अहमद के यहां छापेमारी की तो बताया जाता है कि मौके से पुलिस ने बड़ी मात्रा में पशु मांस भी बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों को हिरासत में लेने को लेकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और परिजन और मोहल्ले वासियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। इसमें पुलिस की जीप के भी शीशे टूट गए। पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंच गया है। पुलिस उपाधीक्षक धामपुर अजय अग्रवाल प्रभारी निरीक्षक जयकुमार भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए हैं साथ ही साथ आसपास के थानों की पुलिस भी गांव में पहुंच गई है। भारी पुलिस बल के चलते गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
नौ महीने के अंदर पुलिस पर दूसरी बार पथराव हुआ
नहटौर। इब्राहिमपुर साधु उर्फ अलीनगर में पुलिस पर हमला करने का यह पहला मामला नहीं है। नौ महीने के अंदर पुलिस पर दूसरी बार पथराव हुआ है। मंगलवार को गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हुए हमले से पूर्व 16 सितंबर की रात्रि को ग्राम में तत्कालीन नहटौर प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ हाईकोर्ट से जारी वारंट के आधार पर निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल शकूर के घर पहुंचे थे। जहां पर निजामुद्दीन व उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया था और पथराव एवं पुलिस के ऊपर मिर्ची फेंक दी थी। इस दौरान निजामुद्दीन एवं उसकी पुत्री शमीना फरार होने में कामयाब हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।