Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsStocking Hay in 72 Cow Shelters to Ensure Livestock Welfare in Bijnor

सभी 72 गोशालाओं में भूसा होगा स्टॉक

Bijnor News - बिजनौर जिले की 72 गोशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसे का स्टॉक किया जाएगा। सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल ने जनसहयोग से भूसा दान करने की अपील की है। इस साल भूसे के दाम कम हैं, जिससे गोवंशों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
सभी 72 गोशालाओं में भूसा होगा स्टॉक

जिले की 72 गोशालाओं में गोवंशों के भरण पोषण के लिए भूसे का स्टॉक होगा। सीवीओ ने गोशालाओं में भूसा स्टॉक करने के निर्देश दिए हैं ताकि गोवंशों के खाने के लिए चारे की कमी न होने पाए। भूसा स्टॉक करने के लिए लोगों का जनसहयोग भी लिया जाएगा। जिले में 72 गोशाला है। इन गोशालाओं में करीब 9800 गोवंश संरक्षित है। इन गोशालाओं में भूसा स्टॉक करने का सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि जनसहयोग से गोशालाओं में भूसा स्टॉक किया जाए। बतादें कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार भूसे के दाम कम है। अगर गोशालाओं में भूसा स्टॉक होगा तो गोवंशों के भरण पोषण के लिए परेशानी नहीं होगी। जिले की गोशालाओं में जनसहयोग से भूसे का भंडारण होगा। लोगों से भूसा दान करने की अपील की जाएगी। इतना ही नहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बडे़ दानकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

------

कोट -----

जिले की सभी 72 गोशालाओं में भूसा स्टॉक करने केनिर्देश दिए गए हैं। भूसा स्टॉक करने के लिए जनसहयोग भी लिया जाएगा। गोशालाओं में 9800 गोवंश संरक्षित है। भूसा स्टॉक रहेगा तो गोवंशों के भरण पोषण को लेकर परेशानी नहीं होगी।

डा. लोकेश अग्रवाल, सीवीओ, बिजनौर।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें