Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsState Observer Inspects Exam Centers in Rampur Finds Satisfactory Arrangements

स्टेट आब्जर्बर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त

Bijnor News - स्टेट आब्जर्बर डायट प्राचार्य रामपुर ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और सभी तैयारियों को पूरा करने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
स्टेट आब्जर्बर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिलीं दुरुस्त

स्टेट आब्जर्बर डायट प्राचार्य रामपुर ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अफसरों और केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दिए। शनिवार को स्टेट ऑब्जर्बर डायट प्राचार्य रामपुर डीआईओएस कार्यालय पहुंचे और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने असरफ जकरिया इंटर कालेज नूरपुर, खालसा इंटर कालेज नूरपुर, सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर, आएचएस इंटर कालेज हल्दौर और बिजनौर इंटर कालेज बिजनौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं और उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा से पहले परीक्षा केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश से लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआईओएस जयकरन यादव, डा. निशांत यादव आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें