आज से शुरू होगी सीबीटी परीक्षा, तैयारी पूरी
बिजनौर जनपद में राजकीय आईटीआई में 1 वर्षीय और 2 वर्षीय व्यवसायों के छात्रों की राज्य स्तर पर कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगी, जिसमें पहले दिन 180 और...
जनपद बिजनौर में संचालित राजकीय आईटीआई बिजनौर, अफजलगढ़ एवं नगीना में राज्य स्तर पर संचालित 1 वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आज से राजकीय आईटीआई बिजनौर में प्रारंभ होंगी। 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली इन दो दिन की सीबीटी परीक्षा में प्रथम दिन 180 तथा दूसरे दिन 293 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। यह जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने देते हुए बताया की सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन निर्गत कर दिए गए हैं। परीक्षा में इन प्रवेश पत्रों के साथ छात्र-छात्राओं को अपनी एक वर्तमान फोटो युक्त आईडी भी साथ लानी होगी। इसके अभाव में उन्हें परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि 2 दिन तक आयोजित हो रही इस परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं आवश्यक पुलिस बल तैनात किए जाने के लिए डीएम अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।